शुक्रवार, 16 दिसंबर 2011

एकाकी रिश्ते

इन रिश्तो के अनुबंधों में,जब एकाकी हो जाता हूँ,
जब अपनी ही परछाई को,खुद से ही उलझता पाता हूँ
तब जीवन जीने की इच्छा,कुछ और प्रबल हो जाती है.
जब अपनी ही खुद की छाया, खुद से ही बड़ी में पाता हूँ
इन रिश्तो के अनुबंधों में,जब एकाकी हो जाता हूँ

ये रिश्ते तो ऋतुओं जैसे,झट पतझड़ में मुरझाते हैं,
जो जीवन में हो ऋतु बसंत,ये प्रेम पुष्प बिखराते हैं
इस हार जीत के रिश्तों में,जब पीछे में रह जाता हूँ,
कही दूर किसी कोने में जा,खुद की ही ऋचाएं गाता हूँ
इन रिश्तो के अनुबंधों में,जब एकाकी हो जाता हूँ

कुछ लिखूं बोलू या मूक रहूँ,इन रिश्तों का क्या रूप कहूँ??
रिश्तों के इस अवशेषी घट को,मैं हार कहूँ या जीत कहूँ??
जब जाह्न्वी के तट पर बैठा,इस घट को डुबोने जाता हूँ,
तब मोक्ष प्राप्ति की ये इच्छा,कुछ धुंधली सी हो जाती है,
मैं  नैनों के इस जलधि प्रवाह को,रोक नहीं फिर पाता हूँ,
इस घट को माथे से ही लगा,अपना प्रणाम पहुचता हूँ
इन रिश्तों के अनुबंधों में,जब एकाकी हो जाता हूँ

10 टिप्‍पणियां:

  1. मामला क्या है ; आज कल विरह गीत बहुत लिखे जा रहे हैं

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर आशुतोष जी !!!आपके इस पोस्ट ने जीवन के पुराने दिनों की याद ताजा कर दी !यथार्थ लिखा है आपने इसके लिए आपको साधुवाद!

    जवाब देंहटाएं
  3. आसुतोस जी,...
    नर हो न निराश करो मनको!!!!!!!!सुंदर रचना बढ़िया पोस्ट.....

    मेरी नई पोस्ट केलिए काव्यान्जलि मे click करे

    जवाब देंहटाएं
  4. कही दूर किसी कोने में जा,खुद की ही ऋचाएं गाता हूँ।
    इन रिश्तो के अनुबंधों में,जब एकाकी हो जाता हूँ।।
    वाह, क्या बात है..!
    बातों-बातों में इतनी सारी बातें।
    बहुत बढि़या रचना है, आशुतोष जी।

    जवाब देंहटाएं
  5. आपके पोस्ट पर आना सार्थक होता है । मेरे नए पोस्ट "खुशवंत सिंह" पर आपका इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  6. अच्छी रचना है, हम बहुत विलंब से पहुंचे।

    जवाब देंहटाएं

ये कृति कैसी लगी आप अपने बहुमूल्य विचार यहाँ लिखें ..