सोमवार, 8 नवंबर 2010
दिवाली का दीपक
दिवाली का दीपक
मैं दिवाली का दीपक हूँ..
अमर,
अनश्वर,
युगों युगों से..
इस विश्व का अंधकार मिटाने को,
हर साल जलाया जाता हूँ..
अपने अस्तित्व विवेचन में,
इश्वर पूजा ही पाता हूँ..........
मेरे पीड़ा के उजाले में,
खुशियों की ज्योति पलती है..
कहीं जल जल कर बुझ जाती है,
कहीं बुझ बुझ कर भी जलती है...
मेरे युग युग की पूजा का,
हे इश्वर मुझको दो प्रतिफल..
इस तिमिर विनाशक बेला में
जलना मेरा तुम करो सफल....
इश्वर ने मेरा सृजन किया
परहित का धर्म निभाने को..
इस अंधकार की सृष्टी को,
जल कर रोशन कर जाने को...
मैं तिमिर नाश कर सकता हूँ
ये अंतस का अँधियारा है
इस अंतस के अंधियारे का
हे प्रभु मेरे तुम नाश करो
मेरे जलने की पीड़ा का
कुछ तुम भी तो एहसास करो
मैं युग युग से जलता आया हूँ,
मैं युगों युगों जल जाऊंगा...
मैं दिवाली का दीपक हूँ,
मैं अपना धर्मं निभाऊंगा..
आशुतोष नाथ तिवारी"
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दिवाली के दीपक की अजब गजब व्यथा अच्छी लगी. आपने लिखा है कि हमारे ब्लॉग पर आये थे और आपको अच्छी भी लगी थी, परन्तु आपने कोई टिपण्णी नहीं की.
जवाब देंहटाएंबढ़िया लिखा है ..... आपके ब्लॉग पर आकर अच्छा लगा.....
जवाब देंहटाएं.....read.
जवाब देंहटाएंबहुत खूबसूरत रचना है आपकी !
जवाब देंहटाएंमैं तिमिर नाश कर सकता हूँ
ये अंतस का अँधियारा है
इस अंतस के अंधियारे का
हे प्रभु मेरे तुम नाश करो
मेरे जलने की पीड़ा का
कुछ तुम भी तो एहसास करो
इन पंक्तियों ने दिल जीत लिया ! मेरी बधाई एवं शुभकामनायें स्वीकार करें !
आप सब का बहुत बहुत धन्यवाद
जवाब देंहटाएंbahut hi achi rachna
जवाब देंहटाएंman gye bhikya bat khahi ha
जवाब देंहटाएं